अवधेश पासी! जादो वाकई बाय बर्थ हिंदू है तो उन्हें कतई थोड़ी शर्म आई होगी। चुनाव परिणामों के जिस अवधेश पासी को अध्योध्याजी का राजा कह रहे है। प्रतीक के रूप में साथ लेकर घूम रहे है तो वही पासी भी स्वयं को राजा समझ बैठें है। उनका टशन देखेंगे तो मालूम होगा कि जमीन से कितना ऊपर है।
अयोध्याजी के राजा राम है और रहेंगे।
राम अर्थात् मर्यादा।
अयोध्याजी में 12 वर्षीय बेटी के साथ गैंग रेप हुआ है और इस प्रकरण में सपा नेता व जादो के राजा के करीबी आरोपी है। इधर, बाबा रौद्र रूप में है, क्योंकि इन लोगों ने फैजाबाद सीट को अयोध्याजी के नाम से प्रचारित किया। बाबा और सत्तारूढ़ दल को खूब चिढ़ाया गया और अब ऐसा ही किया जा रहा है।
बीते दिन पासी को लोकसभा सदन चलाने का मौक़ा मिला था तब भी उस फोटो को प्रचारित करके अयोध्याजी की हार याद दिलवाई। किंतु रेप कांड पर इन लोगों के मुँह में दही जम गया है।
जिस बच्ची के साथ घिनौनी वारदात हुई है, जादो के पीडीए “पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यक” हवा निकल गई है। मोईन ख़ान ने अपने नौकर राजू के साथ मिलकर बलात्कार को अंजाम दिया है।
इस घटना के बाद मजाल है कोई पीडीए रक्षक कुछ बोला हो, या जै भीम भी एक शब्द कहा हो। सब चुप है, न कोई 99 वाला पीड़िता से मिलने पहुँचा है।
बाबा ने सदन में दहाड़कर कहा है कि मैं यहाँ नौकरी के लिए नहीं आया हूँ। जिन्होंने दुष्कर्म किया है वे भुगतेंगे।
उधर, गोमती नगर लखनऊ में भी पीडीएधारियों ने महिला को छेड़ दिया। 37 सीट के उन्माद में भूल बैठें, सीएम बाबा ही है। अब बाबा तांडव करेंगे।
सत्तारूढ़ दल अब मौनी और दब्बूपन में नहीं है। अच्छे से रिप्लाई दे रहे है। इन्हें समझ नहीं पड़ रहा आखिर करे तो क्या करें।
#प्रोफेसरलेक्चर