बांग्लादेश की वजह से मोमता दीदी के होश फाख्ता हो रखे हैं। यहां तक कि उन्होंने बयान जारी किया कि .."बंगाल में सभी लोग शांति बनाए रखें ." पर ममता दीदी के भयाक्रांत होने की वजह क्या है ? कल तक तो वो बंगलादेशीयो के स्वागत का कह रही थी।
एक वजह तो शुभेंदु अधिकारी ने बता दिया है कि...एक करोड़ बांग्लादेशी सीमा फांद कर इधर घुसने का प्रयास कर रहे हैं...
एक करोड़ का मतलब है.. बंगाल की सड़कों पर अफरातफरी मच जाएगी....ममता जानती हैं कि जो लोग बाउंडरी पर खड़े हैं .. उनके ही रिश्तेदारों की फौज बंगाल में पहले से आकर बैठी है... मतलब उस हिंसक भीड़ के बाउंडरी क्रॉस करते ही... खेल खत्म....
चूंकि ममता दीदी को पता है कि ये एक करोड़ या 50 लाख भी अंदर घुसी तो अकेली बंगाली पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी ऐसे में सिर्फ केंद्र सरकार ही कुछ कर पायेगी.... इसी वजह से उन्होंने कहा..
"केंद्र सरकार इस मसले पर जो करेगी.. मैं उसके साथ हूँ"
बांग्लादेश के ताजा हाल ये है कि बंगाल में हिन्duओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है.... मतलब बंगालियों को मारा जा रहा है... अब ममता को लग रहा है कि हो सकता है कि बंगाल में कहीं बंगालियों का ही game ना बज जाए और बंगलादेश की पीएम को नहीं छोड़ा तो बंगाली सीएम को कहां से रहम दिखाएंगे....
साभार 💐