राहुल गांधी के बयान को कम मत आंकिए जो उन्होंने 17 जून 2024 को FT को दिए एक साक्षात्कार में कहा था। उन्हें मोदी सरकार को गिराने के लिए बस एक "छोटी सी गड़बड़ी" की जरूरत है और कहा जा रहा है कि डीप स्टेट ने इसके लिए पहले से ही योजना तैयार कर ली है ।
अगले 6 महीने महत्वपूर्ण हैं... देश की जनता को हर प्रकार से सावधान रहना ही होगा... अनेकों ताकतें देश को बांग्लादेश की स्थिति में लाने को लालायित हैं, कई लोग बांग्लादेश के साथ जो हुवा उसे भी सही ठहरा रहे है... क्योंकि अब वहां जो हिंदुओं के साथ हो रहा है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं। हिंदू ध्यान दें "जेहादी पूरी तैयारी में हैं, बस अवसर की प्रतीक्षा है और फिर उन्हीं कोई पुलिस, सरकार यहां तक की सेना भी नहीं रोक पायेगी इसलिए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पर अभी से इसी समय से पूरा संज्ञान लें।