सभी ने जुदाई फिल्म देखी होगी।अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला इन लीड कलाकारों से इतर परेश रावल व जॉनी लीवर ने जोरदार किरदार पेश किए थे।
जॉनी लीवर, परेश रावल से कहते “मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूँ और वो भी मुझसे”
परेश रावल पूछते है, “मेरी बेटी ने कैसे बताया?”
जानी लीवर, “मुँह से बताएगी, कान थोड़े”
शादी हो जाती है और फिर अब्बा, जब्बा, डब्बा…
कमोबेश ऐसी ही स्थिति ठाकुर साहब ने 99 वालों की कर दी। जिन्हें खुद की जात का पता नहीं, गणना की बात करते है।
अब बेचारे सभी अब्बा, जब्बा, डब्बा कर रहे है। सबसे तगड़ी तपस्या खेड़ा की है, “शहीद पिता है और शहादत जात”
अर्थात् कुछ भी, अरे भाई उसी समय ठाकुर साहब को जात छोड़िये, गौत्र तक बतला देते तो अलग परसेप्शन होता। शायद स्वयं जात वाली पर्ची न पहुँची होगी, तभी तो अब्बा जब्बा डब्बा कर रहे थे।
वैसे बढ़िया रहा, जात गणना करोगे?
तुम्हारी जात क्या है? नर हो या मादा, कलर या ब्लैक एंड वाइट, परेश रावल स्टाइल में धोबी पछाड़ दे मारा है।
#प्रोफेसरलेक्चर