भारत में कुछ बहुत बड़ा और भयानक हो रहा है, सारा इंटेलिजेंस फैल होता नजर आ रहा है, जेहादी गैंग , ईसाई मिशनरी, वामपंथी, कथित दलित हित चिंतक से लेकर SGPC तक के कारनामे बड़ी चिंता खड़ी करते हैं। SGPC ने भगवा रंग के ध्वज को बैन क्यों किया है? आज भगवा बैन कर रहे हैं अब अगला प्रोपोगेंडा होगा "हम हिंदू नहीं"। ध्यान रहे इसी SGPC को योग से भी भारी समस्या हुई थी...
हिंदुओं को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके विरुद्ध चौतरफा षड्यंत्र हो रहा है और इस षड्यंत्र से हिंदुओं को सरकार, प्रशासन आदि भी बचा पाएंगे ये कहना कठिन है। हिंदुओं को अपनी सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सरकार को भी भारत की अखंडता के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब भारत अखंड होने की जगह खंड खंड में बंट जाएगा और विधर्मी ताकतें सबकुछ नोच खाएंगी