कांवड़ को पाप बताकर रामपाल के चेलों ने करोड़ों सनातनियों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। समिति हैंडल से हमने इसके विरुद्ध एक ट्वीट किया है और योगी आदित्यनाथ जी से कार्यवाही की मांग करते हुए हिंदू संगठनों को टैग किया है ताकि इस फर्जी रामपाल की गैंग पर कार्यवाही हो।
👇सभी सनातनी प्रेमी इसपर रिट्वीट करें और कमेंट में कार्यवाही की मांग करें, रामपाल के चेले लगातार हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं अब इनपर कार्यवाही अनिवार्य है।
https://x.com/Prashask_Samiti/status/1815629444473577696?t=oL0oIZ_cTdxVDPeO6tjPdw&s=19
ना जाने क्यों हमारे बड़े बड़े हिंदू संगठन इसे अनदेखा कर रहे हैं... क्या ये सब उन्हें बुरा नहीं लग रहा ? क्यों??
रामपाल की गैंग के द्वारा हर हिंदू परंपरा, हर हिंदू त्योंहार पर ऐसे ही ट्रेंड आदि चलाकर हिंदू आस्था पर प्रहार किया जाता है । हिंदुओं को ऐसे लोगों को अनदेखा करने की बजाय इनका विरोध करना चाइए।
सावधान! रामपाल के चेले ज्ञान गंगा नमक पुस्तक को गीता के रूप में भी प्रचारित करते हैं और मुफ्त बांटकर लोगों को मतभ्रष्ट करने का अनवरत प्रयास करते हैं। सभी सनातनियों को ऐसे कालनेमियों को पहचानना चाहिए और इनका सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक पुरजोर विरोध करना चाहिए