बड़ी बड़ी गाडियां, महंगे महंगे मोबाइल, महंगी गाडियां, ब्रांडेड कपड़े, जूते आदि लेकर / पहनकर अपने आप को समृद्ध समझने वाले हिंदुओं तुम्हारी औकात इस वीडियो में पता चल जाएगी, तुम अपनी और अपने परिवार की रक्षा तक करने की औकात नहीं रखते, हैवानों को दोष देने से क्या लाभ उनका लक्ष भी क्लियर है और तैयारी भी पूरी है
कहीं से भी कभी भी कोई भी दुष्ट जेहादी तुम पर और तुम्हारे परिवार पर हमला करेगा और तुम खुद को बचा भी नहीं पाओगे, इतना ही नहीं जिस कानून और प्रशासन की तुम आस लगाए बैठे हो उसकी स्थिति भी वीडियो की पीड़ित ने बताई है।
हिंदुओं यदि वास्तव में अपने परिवार से प्यार करते हो उनके लिए सुरक्षित जीवन चाहते हो तो घर, गाड़ी , आदि लेने से पहले आत्मरक्षा के लिए शस्त्रों का प्रबंध करो (संविधान भी आत्मरक्षा का अधिकार देता है) वरना कहीं किसी सड़क पर कुत्ते की मौत मारे जाओगे और न्याय नाम की चिड़िया तुम्हारे आस पास भी नहीं फड़केगी, वैसे भी अपनों को खोने के बाद न्याय का क्या करोगे..क्या आपका अपना वापस आ जाएगा.?
ये कानून ये प्रशासन ये सरकार सब उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं जिनमें दम होता है.... जो संगठित होते हैं और हिंदुओं का संगठित होने से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं। जानकारी के अनुशार पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ लिया है लेकिन क्या लगता है इनपर क्या कार्यवाही की जाएगी? कितने दिन ये आतंकी जेल में रखे जा सकेंगे?
बिहार के समस्तीपुर में मुहर्रम जुलूस में शामिल मुस्लिम लड़कों ने एक हिन्दू परिवार पर हमला बोल दिया। गाड़ी में बैठे हिन्दू परिवार पर लाठियों और तलवारों से हमला किया गया। इस हमले में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार भी जख्मी हो गया। मामले में पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के दलसिंह सराय में रविवार (14 जुलाई, 2024) को मोहर्रम का एक जुलूस निकला रहा। यह जुलूस ताजिया की मिट्टी लाने के लिए निकाला गया था। इसमें शामिल लोग तलवारों से करतब हुए जा रहे थे। यह जुलूस मुख्य मार्ग पर निकल रहा था।
इसी दौरान मधुबनी जिले के निवासी अभीतेश कुमार यहाँ से निकल रहे थे। उनके साथ उनकी गाड़ी में उनकी पत्नी और और बेटा था। उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे लगा ली थी। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। जुलूस में शामिल लड़कों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, इससे वह और उनका परिवार जख्मी हो गया।
बताया गया कि जुलूस में शामिल इन युवकों ने इस दौरान अन्य राहगीरों से भी मारपीट की। इसके बाद यह सभी यहाँ से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि बिना वजह उन पर हमला किया गया और वह हमले के दौरान सड़क किनारे थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह हमलावरों की शक्लें पहचानते हैं।
पीड़ित अभीतेश कुमार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस के पास FIR भी दर्ज करवाई है। अभीतेश कुमार की FIR के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाँच उपद्रवियों को पकड़ा है। इन उपद्रवियों का नाम मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद इश्तियाक और मोहम्मद सोनू हैं। हमले में दो नाबालिग भी शामिल थे।
इन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में CCTV फुटेज निकाल कर आगे की जाँच कर रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद अपनी तैनाती भी इलाके में बढ़ा दी है। इस संबंध में अब इलाके में शान्ति बैठक का आयोजन किया जाना है।