कांग्रेस अब घटिया राजनीति के निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है।
कांग्रेस कल गुजरात स्थित अंकलेश्वर में होटल में कंपनी के द्वारा आयोजित वॉकिंग इंटरव्यू में आए उम्मीदवारों की भीड़ द्वारा रेलिंग को तोड़ दिए जाने की वीडियो दिखाकर यह साबित कर रही है कि गुजरात में बेरोजगारी ज्यादा है.....
जबकि सच्चाई यह है कि इंटरव्यू के लिए जितने भी वैकेंसी निकली थी उनमें स्पष्ट रूप से यह दर्शाया गया था कि उम्मीदवार का अनुभव 3, 6 साल तथा
6 से 10 साल होना चाहिए।
और जितने भी लोग आए थे वो किसी न किसी कंपनी में पहले से नौकरी कर रहे थे जो इस बात का परिचायक है कि उनमें एक भी आदमी बेरोजगार नहीं था.....
सब नौकरी पेशा लोग है तथा सैलरी पैकेज अधिक मिले इस मंशा से वहां आए थे ।
जॉब का सीधा सा फंडा है ।
वर्तमान किसी कंपनी में अगर आपको ₹60000 सैलरी मिल रहा है , आप दूसरी कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो आपको 10 से 20% सैलरी ऑफर देगा यही प्राइवेट नौकरियों का सिस्टम है।
जब वहां फ्रेशर लोगो को वहां ही नहीं बुलाया गया था.....तो बेरोजगारी है कहां......?????
कांग्रेस, बीजेपी को बदनाम करने के लिए कितने भी पैर पटक ले वो कामयाब नही होगी।
पूरा देश जानता है कि गुजराज में जितना रोजगार में मिलता है उतना किसी राज्य में नहीं मिलता है ।
कांग्रेस अब इतना घटिया मानसिकता में उतर चुकी है की उसे अब लग रहा है की कुछ भी करो , उसे झूठ बोल कर सत्ता हासिल करना है।
ये है कांग्रेस का असल चरित्र।