अनुराग ठाकुर : सत्तारूढ़ दल को अनुराग ठाकुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद देना चाहिए। अच्छे वक्ता है और सिस्टम के दोनों लौंडों को बढ़िया प्रतिउत्तर देंगे।
पिछले सत्र में संविधान की प्रतियाँ लहराने पर अच्छे से लपेटा था, सामने से जवाब देता न बना था।
आज जादो सेना पर ज्ञान देते हुए, “मैं सैनिक से पढ़ा हूँ, कभी सैनिक स्कूल गए हो?”
तब अनुराग ने पुनः पंचायत सीजन-3 वाला बांस निकाला और कहा, “आप तो सैनिक स्कूल में पढ़े हो, मैं तो टेरीटोरियल आर्मी के 124 रैंक से लेफ्टिनेंट की सेवाएँ दे रहा हूँ”
दरअसल, हमउम्र में अच्छे से छिलाई की जा सकती है तो इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए तो यकीन मानिए टीम भी बढ़िया होगी। फिलहाल ढंग के प्रवक्ता भी नहीं है।
उधर बाबाजी ने एलजे के खिलाफ बिल पास करवा दिया और उम्रकैद तक सजा का प्रावधान है। कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
#प्रोफेसरलेक्चर