मुंबई में 2005 में भयंकर बाढ़ आई थी जिसमें पूरी मुंबई रुक गई थी और डेढ़ सौ से ज्यादा लोग मारे गए थे लोग सड़कों पर अपनी अपनी कारों में ही मारे पाए गए थे 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे
उस वक्त बीजेपी के समर्थकों ने कभी भी इस मुंबई की बाढ़ पर सरकार को नहीं कोसा जबकि उस वक्त केंद्र में और महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्ता में थी। उस वक्त किसी भी कांग्रेसी नेता नहीं इसके लिए महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार को या केंद्र की कांग्रेस सरकार को दोष नहीं दिया
क्योंकि जाहिर सी बात है प्राकृतिक आपदा में गंदी राजनीति करनी अच्छी बात नहीं है ।
कुछ साल पहले चेन्नई में ऐसी भयंकर बाढ़ आई थी कि 80 से ज्यादा लोग मारे गए थे। जगह-जगह रेलवे लाइन बह गई थी। तब कोई भी कांग्रेसी तमिलनाडु सरकार को दोष नहीं दिया
🤷आज असम में बाढ़ आई है
आपक कांग्रेसी नेताओं के या कांग्रेस के समर्थकों के आप विपक्ष के लोगों के ट्विटर हैंडल देखिए कितनी घटिया और गंदी राजनीति कर रहे हैं
क्या कहे लगता है राजनैतिक गिद्धो लाशों को नोचना पसंद है।