काफिर तो काफिर ही रहेंगे चाहे वह सेकुलर ही क्यों ना हो इसका ताजा उदाहरण मुंबई के मलाड से एक सेकुलर पत्रकार से माध्यम से
हिंदुओं के लिए यह एक बड़ी सीख है, अगर सीख लें और समझ जाए तो अच्छा ह....
सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार की वीडियो सामने आई है। पत्रकार का नाम आम्रपाली शर्मा है। वीडियो में आम्रपाली आरोप लगाती दिख रही हैं कि उनकी हिंदू पहचान की वजह से और पशु प्रेमी होने के कारण उन्हें महाराष्ट्र के मलाड में लोकल मुस्लिम परेशान करते हैं और उनके दरवाजे पर मीट फेंकते हैं।
वीडियो में उनके कहे अनुसार, वो इसकी शिकायत करने पुलिस के पास भी जाती हैं लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं करता। स्थानीय मुस्लिम लगातार बस उन्हें परेशान करते रहते हैं।आम्रपाली कहती हैं कि वो सेकुलर हिंदू हैं लेकिन आज उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वो हिंदू ब्राह्मण महिला हैं और जानवरों से प्यार करती हैं।
उनकी शिकायत है गार्ड और अन्य लोगों की मदद से उनके दरवाजे पर माँस फेंका गया। साथ ही साथ वो पुलिस के पास भी जब शिकायत कराने गईं तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। किसी ने ये तक चेक नहीं किया कि उनके घर के बाहर जो चीज फेंकी गई वो बीफ था या क्या था।
आम्रपाली वीडियो में कहती हैं कि पता नहीं उन लोगों से (जो मुस्लिम उन्हें परेशान कर रहे हैं) उनका क्या कनेक्शन है जो सिर्फ उन्हें टारगेट ही किया जा रहा है और मजबूर किया जा रहा है कि वो सुसाइड कर लें या मलाड से भाग जाएँ ताकि मुस्लिम लोग उनके फ्लैट पर कब्जा कर पाएँ।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा है कि कभी भी हिंदू महिला होकर मुंबई, मलाड और मुंब्रा जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में घर नहीं लेना चाहिए वरना हाल ऐसा ही होता है। अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ वीडियो साझा की है। इन वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोकल लोग उन्हें सड़क पर जानवरों को खाना देने से मना कर रहे हैं। आम्रपाली उन्हें कहती हैं कि ये नियम बिलडिंग में लागू होते हैं पब्लिक प्लेस पर नहीं।
बता दें कि आम्रपाली शर्मा के एक्स अकॉउंट से जानकारी मिलती है कि उन्होंने आजतक, आईबीएन7 जैसे चैनलों में अपनी सेवा दी है। आज वो लाचार होकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती है कि पता नहीं कि क्यों सिर्फ जानवरों को खाना देने के नाम पर उनके साथ ये सब हो रहा है।
Jay Shri सीता राम हर हर महादेव
ReplyDelete