कुछ समय पहले संतों को बदनाम करने के लिए एक पंडित और एक साधु वेषधारी का मांसाहार ग्रहण करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया था, अब उसका सच सामने आ गया है. वो दोनों व्यक्ति वास्तव में संतो / पंडित / पुजारी थे ही नहीं वो तो सी ग्रेड कलाकार थे जो एक्टिंग के दौरान भोजन कर रहे थे जिसका वीडियो बनाया गया और धर्म द्रोहियों द्वारा दुष्प्रचार किया गया ताकि हिन्दू संतों को बदनाम किया जा सके.... झूंठ का वीडियो तो खूब फैलाया गया , अब सनातनियों से निवेदन हैं की वो इस सच वीडियो को भी जमकर फैलाएं ताकि झूंठ का पर्दाफाश हो और कुछ का जागरूक हो सकें
अब धर्म द्रोहियों का तो ये काम ही है वो तो ऐसा करेंगे ही, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण ये हैं की कुछ हिन्दुओं ने भी बना सोचे समझे ऐसे वीडियो को शेयर कर धर्मद्रोहियों का सहयोग दिया. हिन्दुओं को समझदार बनन्ना चाहिए और ऐसे किसी भी सन्देश / वीडियो आदि को बिना पुष्टि के , बिना सच जाने इधर उधर भेजकर धर्म द्रोहियों का मोहरा नहीं बनना चाहिए
👍🏼👍🏼👍🏼
ReplyDelete