हाथरस में हुए मौत पर राजनीति नहीं होना चाहिए लेकिन राजनीति शुरू हो गई है और शुरुवात युवराज ने कर दी है, 123 लोगों के मरने की खबर आ रहे हैं लेकिन राहुल बाबा हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं लोगों से ... क्योंकि उन्हें तो राजनीति करनी है, कोई मारे या जीए। राहुल गांधी हाथरस पहुंचते हैं, उनके कार्यकर्ता ऐसे खुश होकर स्वागत कर रहे हैं जैसे 123 लोगों का मौत नहीं बल्कि बारात हो?
भारतीय राजनीति का सबसे गंदा चैप्टर
१. लाशों पर रोटियां सेंकना
२. लाश देखकर गिद्ध की तरह मंडराना
३. गलती किसी का हो सरकार पर हमला बोलना
यहां सरेआम गलती साकार हरि बाबा यानि कि सुरज पाल जाटव का लग रहा हैं, जो फरार चल रहा है। यह राजनेतिक गिद्ध लोग हैं, लाश के उपर राजनीति करना इन्हे शर्म आनी चाहिए, लेकिन नही आयेगी। यह लोग झूठ, फ़रेब और अफवाह फैलाकर समाज को तोड़ देना चाहते हैं, सेना को भी नहीं छोड़ते #दुष्ट