2022 में जब मैं 'टाइम्स नाउ चैनल' के दिल्ली स्थित स्टूडियो में अपनी पुस्तक 'इंदु से सिंधु तक' पर एक टीवी कार्यक्रम के प्रस्ताव पर चर्चा करने गया था, तब इससे बात हुई थी।
'On Air' होने से पूर्व हॉल में बहुत बकलोली कर रहे इस घटिया आदमी से अफगान और ईरानी मेहमानों के सामने मैंने अनौपचारिक बातचीत में यह सवाल पूछा था:--👇
"भारत की स्वतंत्रता के वास्ते मुस्लिमों ने कितने आंदोलनों में गांधी का साथ दिया था और 1946 के चुनाव में मुस्लिम लीग जिन्ना को पाकिस्तान बनवाने के लिए लगभग शत-प्रतिशत मत मुस्लिमों ने क्यों दिये थे?"
खिसियानी हंसी के साथ यह बस इतना बोल पाया,"अजी कल की बातें छोड़िये भविष्य की बातें करते हैं।"
आसपास बैठे मेहमानों की व्यंग्य व तिरस्कार की हंसी से इतना नर्वस हो गया कि 'On Air' अपनी असभ्यता का घटिया प्रदर्शन करने लगा और फिर एंकर मीनाक्षी कंडवाल से झाड़ खाकर प्रोग्राम छोड़कर भाग गया।
लेखक:- देवेन्द्र सिकरवार