सड़जी ने दिल्ली में महिलाओं से फॉर्म भरवाए चुनाव बाद 1000 रुपये देने का वादा किया !! अब सड़जी तो जेल में हैं, आतिशी मार्लेना के घर के बाहर महिलाएँ धरना-प्रदर्शन करके अपने 1000 रुपये माँग रही हैं !! वैसे वोट खरीदने वाले नेता हों या लालच के चक्कर में वोट बेचने वाली जनता हो हैं तो दोनो ही #गद्दार...
किसी ने 8500 सौ किसी ने 1000 इन्होंने फॉर्म भरवा कर बाक़ायदा तरीक़े से लोगो को धोका दें कर वोट लिए हैं, और बिकाऊ लोगों ने अपनी आत्मा का सौदा भी कर लिया। लेकिन संविधान के रक्षक ना जाने कौनसे कोने में दुबके पड़े हैं। माननीय हों या चुनाव आयोग सब शांत मुद्रा में हैं। सच ही तो कहा है कोसी ने "बिकती है दुनिया, करीददार चाहिए" । इन चुनावों में जनता जनार्दन बिक गई और हमारे संविधान तथा लोकतंत्र के रक्षक सोते रहे। अब बिकी हुई जनता चीख रहे हैं लेकिन माननीय और आयोग के कान में आवाज नही जा रही , शायद अब वो सो रहे हों...
इस वीडियो की ईमानदारी की बात वो करते दिख रहे हैं जिन्होंने खुद अपने वोट बेचकर देश के साथ बेइमानी की है.. #गद्दार