BJP को भी अब मुस्लिम परस्त बनना पड़ेगा उसे भी यदि सत्ता चाहिए तो उतरना पड़ेगा ये हिंदुत्व का चोला क्योंकि ना तो कल्याण सिंह को शाबाशी मिली थी और ना हो योगी आदित्यनाथ जी को। दुखद है की जो राम को लाए है वो जीत नहीं पाए वो बहुमत नहीं पा सके। हिंदुओं का ये कदम अब भारत को किस तरफ ले जाएगा वो जल्द दिखाई दे जाएगा। लेकिन हिंदुओं ये सरकार अब एक बैसाखी वाली सरकार होगी चहाइए NDA की हो या INDI गठबंधन की। अब यदि कोई चमत्कार नहीं हुवा तो भारत फिर कई वर्ष पीछे चला जाएगा। प्रभु सब ठीक करे। जिन्होंने वोट दिए हो नहीं उनको धिक्कार है।
आखिर क्यों कोई पार्टी हिंदू वोट के लिए काम करे? जब हिंदू कारसेवकों के हत्यारों को भी जीता सकते हैं
June 04, 2024
0
भाजपा हार गई, जी हां भाजपा 272 का आंकड़ा नहीं छू पाई और अब वो यदि सरकार बनाती भी है तो डर डर के सरकार चलाएगी और जो काम उन्होंने मेनिफेस्टो जो बड़ी बड़ी बातें की वो नही कर पाएंगे। अब कुछ लोगों के गलत चुनाव और 30 से 40% लोगों के वोट ना देने का नुकसान पूरा देश भुगतेगा। हे राम! तेरी अयोध्या से तेरा मंदिर बनने वाला हार गया और तेरे भक्तों पर गोली चलाने वाले जश्न मना रहे हैं।।।।