अमेरिकी कोर्ट ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को अवैध हथियार रखने के मामलें में दोषी करार दिया है, जल्द बाइडेन के बेटे को अदालत सज़ा सुनायेगी! "हो सकती है 25 साल की सजा
हमारे यहां तो एक विधायक का रिश्तेदार भी विधायक की वजह से हत्या और बलात्कार के मामलें में बच जाता है अमेरिका में राष्ट्रपति अपने बेटे को भी नही बचा सकें!
हमारे यहाँ तो सर्वोच न्यायलय चुनाव प्रचार को स्पेशल केस मान कर बेल दे देते हैं ,हमारे यहाँ तो सरकार(कांग्रेस) ख़ुद आतंकियों की रक्षा के लिए ३ बजे कोर्ट खुलवाते हैं
आतंकी जेल से बैठनकर चुनाव लड़कर जीत जाते हैं