बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी दुबई में हैं और वहां इन्हें कथा के लिए आमंत्रित किया गया है । वहां उनका जोरदार स्वागत भी हुवा और खुद दुबई के शेख गाड़ी चला कर बागेश्वर धाम बाबा को ऐयरपोर्ट लेने आते और तिलक लगवा कर स्वागत भी करते हैं। शास्त्री जी ने दुबई और वहां के लोगों की काफी प्रशंसा भी की
क्या लगता है बाबाजी ने दुबई को सबसे सुरक्षित स्थान क्यों कहा? ऐसा कहने के पीछे उनका तात्पर्य क्या होगा? कुछ लोग जो। अग्रश्वर धाम और शास्त्री जी का विरोध करते नहीं थमते वो भी बाबाजी की इस बात को बार बार कोट कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है की वहां गद्दारों की नक़ली मजहबीयों की कमी बाबाजी को नजर आई होगी इसलिए उन्होंने दुबई को सुरक्षित स्थान कहा, क्योंकि भारत में तो गद्दार लोग भारत को हो खत्म करना चाहते हैं ? गजवा ए हिंद के चक्कर में देश को हो जला रहे हैं, अलग अलग प्रकार के जेहाद कर रहे हैं। ऐसे गद्दारों, जेहादियों के रहते भारत सुरक्षित हो भी कैसे सकता है।
जय सनातन धर्म की