नुशरत भरूचा, जिसे इसराइल ने हमास के आतंकियों से बचाया था और तब उसने भारत सरकार के साथ साथ इसराइल का भी धन्यवाद किया था लेकिन अब अपनी विचारधारा को प्रस्तुत करते हुए इन्होंने गाजा के समर्थन में स्टोरी लगाई जिससे समझ आता है को पूरा बॉलीवुड इस समय एक एजेंडे पर काम कर रहा है जिसके लिए हो सकता है इन्हें कुछ मिल भी रहा है। लेकिन देश की जनता अब समझदार हो चुकी है तो इन भांडों को इनकी औकात भी दिखा रह है
ये फितरत है बॉलीवुड वालों की और इस फितरत को भारत के लोग वैसे तो पहचान चुके हैं लेकिन कुछ लोग अब भी यदि इनकी सच्चाई से अनभिज्ञ हैं और इन्हें अपना आइडल मानते हैं तो तरस आता है उनकी बुद्धि पर
फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ (2010) से चर्चा में आईं अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने भी कई अन्य सेलेब्स की तरह फिलिस्तीन के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। ‘All Eyes On Rafah’ वाली इस इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए गाजा पट्टी में स्थित रफ़ा में इजरायल के हमले की निंदा की गई है। हम यहाँ नुसरत भरुचा का जिक्र इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि जब अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीन स्थित हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुस कर 1100 निर्दोषों को मार डाला था और यहूदी मुल्क पर 5000 रॉकेटों से हमला किया गया था, तब वो इजरायल में ही थीं।
इजरायल से लौट कर आने के बाद खुद ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म सीरीज की अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने इसे कभी न भूलने वाली और निरुत्साहित करने वाली घटना करार दिया था। वो वहाँ हमास के हमले के कारण 36 घंटों तक फँसी रही थीं। वो अपनी फिल्म ‘अकेली’ की स्पशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए ‘हाफिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में पहुँची थीं। जब वो वहाँ से लौटने ही वाली थीं, तभी ये हमला हो गया। बम और सायरन की आवाज़ों के बीच उन्हें एक सुरक्षित शेल्टर में ले जाया गया।
होटल के बेसमेंट में ही वो शेल्टर बना हुआ था। होटल से 2 किलोमीटर की ही दूरी पर भारतीय दूतावास स्थित था, लेकिन उस समय ये दूरी तय करनी भी खतरे से खाली नहीं थी। नुसरत भरुचा होटल के शेल्टर से ही मदद के लिए लोगों को फोन कॉल कर रही थीं। उनका कहना था कि उस दौरान इजरायल और भारत के दूतावासों ने उनकी मदद की। इजरायल के एक टैक्सी ड्राइवर ने उनकी मदद की, वहाँ के फ़िल्मी लोगों ने कॉल किया, होटल के कर्मचारियों ने उनका ख्याल रखा।