सऊदी अरब जहां मुसलमानों का मुख्य मजहबी स्थल भी स्थित है वहां के शेख लोग अब सनातन की तरफ आकर्षित होते नजर आ रहे हैं। कभी 3 देवियों की मूर्तियों की स्थापना की बात हो रही है तो कभी बड़े मंदिर की स्थापना बड़े धूम धाम से होती है और अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का स्वागत हो रहा है। ये अब देखकर नकली वाले बुरी तरह बिलबिला रहे हैं और अरब के मुसलमानों को इस्लाम का ज्ञान दे रहे हैं।
वैसे ये तिलमिलाहट देखकर अच्छा लगता है, सच से जितना दूर भागेंगे सच उतना ही नजदीक आकर सर उठाकर खड़ा होगा और वही हो रहा है। आज पूरा विश्व सनातन की शक्ति से परिचित हो रहा है और आगे आगे इसके बढ़ते प्रभाव का पूरा विश्व शाक्षी बनेगा