स्वाती मालीवाल जो MP हैं उन्हें केजरीवाल के शीशमहल में केजरीवाल के PA द्वारा जबरदस्त पीटा गया इतना पीटा की अब 3 दिन बाद स्वाति मालीवाल बोलने की स्थित में आई और FIR करवा दी। परंतु Member Of Parliament स्वाति मालीवाल पर केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने हमला क्यूं किया ? यही तो मुख्य प्रश्न है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने, MP स्वाति मालीवाल के चेहरे पर 5-6 थप्पड़ मारे, उसने स्वाति के छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर भी वार किया. सोमवार सुबह जब मुख्यमंत्री आवास पर हमला हुआ तो उस वक्त केजरीवाल वहां मौजूद थे और उन्हें हमले की जानकारी थी.... हमें लगता है कि यह केस बहुत उलझा हुआ है और इसमें बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं... अब क्या खेल है वो भी जल्द सामने आएगा और 1 जून के बाद केजरी परमानेंट जाए
स्वाति मालीवाल ने अपने शिकायत में स्पष्ट किया है कि लंपट केजरीवाल के सचिव ने उसे 5-6 थप्पड़ गाल पर मारा। उसके बाद उस बहसी ने स्वाति के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर भी वार किया। शरीर के ऐसे हिस्से को छूने का मतलब उस के मन में क्या चल रहा होगा, यह भी स्पष्ट होता है।
साफ़ साफ़ दिख रहा है कि लंपट केजरीवाल का सचिव एक अपराधी माइंड सेट का आदमी है और केजरीवाल अभी भी उसके साथ घूमकर पार्टी के अन्य पीड़ित महिलाओं को स्पष्ट मैसेज दे रहा है कि उसके सचिव पर आरोप मतलब मुख्यमंत्री से पंगा। पीड़ित महिलायें मुँह न खोलें।
भारत की राजनीति के इससे ज़्यादा लंपट, निकृष्ट, बेहूदा और गलीज आदमी कभी न पैदा हुआ था और न होगा।