RTI करके प्रधानमंत्री कार्यालय से यह जानना चाहा नरेंद्र मोदी जी के भाषण कौन लिखता है और उन्हें कितना खर्चा दिया जाता है.जवाब मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इनपुट लेते हैं और उस जगह के हिसाब से अपना भाषण तय करते हैं उनका भाषण कोई नहीं लिखता.
यह कांग्रेस के पाले हुए पपोले समझ रहे थे कि
जैसे राजदीप सरदेसाई, जावेद अख्तर, हर्ष मंदर, शबनम हाशमी, रामचंद्र गुहा जैसे लोगों को सोनिया गांधी ने मोटी सैलरी पर अपना भाषण लिखने के लिए रखा था। वैसे ही मोदी जी ने भी अपना भाषण लिखने के लिए कुछ लोगों को रखा होगा.
वैसे सोनिया गांधी ने जो गुजरात में मौत का सौदागर वाला भाषण दिया था उस भाषण को जावेद अख्तर ने लिखा था!