इन दिनों केजरीवाल गैंग ने नया शिगूफा छोड़ा हुआ है.... कि उन्हें कोई अंदरूनी बीमारी हो गई है.... कुछ गंभीर सा हो गया है.... वो कमजोर हो गए हैं, तिहाड़ में 7 किलो वजन कम हो गया है.
उनके डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि वह कुछ test करवाएं.... Test की लिस्ट में LFT, प्रेगनेंसी और HIV को छोड़ कर दुनिया भर के test करवाने को बोल दिए हैं.... जिसमें बहुत time लगेगा, इसलिए उन्हें 7 दिन की Bail Extension चाहिए.
इस बीच में केजरीवाल साहब के वकील सुप्रीम कोर्ट, Rouse Avenue कोर्ट, दिल्ली High कोर्ट में रोजाना अपील कर रहे हैं, कि उनकी Bail बढ़ा दी जाए.
वहीं दूसरी तरफ हर सुबह 11 बजे आतिशी मारलेना हर टीवी चैनल पर आ जाती है... हाय केजरीवाल जी बीमाऱ हैं.. हाय मोदी जी उन्हें test नहीं करवाने दे रहे, हाय उनका कीटोन level बढ़ गया... हाय मोदी जी उनकी हत्या करवाना रहे हैं..... हाय ये हाय वो.
जबकि केजरीवाल साहब रोजाना सुबह से शाम तक पंजाब में गली गली घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.... तब तबियत ख़राब नहीं होती उनकी.
खैर... वो आपिया ही क्या जो झूठ ना बोले 🤣
तिहाड़ जेल, जो दिल्ली सरकार के ही Under आती है.. वहाँ के सीनियर मेडिकल अफसर ने आज एक पूरा कच्छा चिटठा बना कर release किया है.. जिसमें देखा जा सकता है कि 50 दिन की जेल में केजरीवाल साहब का वजन मात्र 1 किलो कम हुआ.... इतना तो चालता है.. इतना तो आदमी शर्म से हल्का हो जाता है... अगर अपने कुकर्मो पर शर्मिंदा हो तो 😀
खैर... एक और झूठ ध्वस्त हुआ... कल एक और बोल देंगे.... जेल ना जाने के लिए बस प्रेग्नेंट होना ही एकमात्र रास्ता है केजरीवाल साहब.... क्या कहते हो.. Chance लिया जाए??