जेहादी मानसिकता को नहीं पहचानना, उसका बहिष्कार ना करना कितना भारी पड़ सकता है... कानून बचाएगा ऐसा सोचकर यदि आप सतर्क ना रहे तो ..परिणाम अच्छे नहीं होंगे 👇 वीडियो महत्वपूर्ण हैं, अवश्य देखें और जनजागरण हेतु शेयर करें
माँ का बह रहा था खून, बगल में बैठा था 3 साल का बेटा… बच्चे के सामने मोहम्मद उमर ने किया रेप, सिर पार मारी ईंट: 500 CCTV की जाँच के बाद दिल्ली पुलिस ने पकड़ा. Read More at https://hindi.opindia.com?p=1114484
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक 25 साल की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। बताया जा रहा है महिला जिस ई-रिक्शा पर बैठी थी उसी के चालक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन के बाद मोहम्मद उमर नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जाँच जारी है।
पुलिस कमीश्नर (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 26 मई को कोतवाली पुलिस थाने में लूटपाट संबंधी पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस शिकायत सुन मौके पर पहुँची तो वो घायल अवस्था में थी और उसके खून बह रहा था। बगल में महिला का तीन साल का बेटा भी था।
पुलिस फौरन महिला को अस्पताल लेकर गई। वहाँ उसकी मेडिकल जाँच हुई और सामने आया कि आरोपित ने महिला के साथ रेप किया है। वहीं महिला ने भी थोड़ी स्थिति सुधरने के बाद मीडिया में बयान दर्ज कराया।
महिला ने बताया कि वो बिहार की रहने वाली है और पंजाब अपने पति से मिलने जा रही थी। 26 मई को वो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरी और सदर बाजार गई। लौटते समय जब उसने ई-रिक्शा किया तो ऑटो चालक ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। उसी को पीने के बाद वह बेहोश हो गई।
इसके बाद आरोपित महिला को अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया। वहाँ पहले उसने उसका बलात्कार किया। जब महिला को होश आने लगा तो महिला ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपित ने महिला को चुप कराने के लिए उसके सिर पर ईंट मार दी। महिला दोबारा बेहोश हो गई। होश आने पर पता चला कि महिला का फोन और 3000 नकद रुपए उसके गायब हैं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर जाँच शुरू की। करीबन 500 सीसीटीवी फुटेज जाँचने के बाद एक बैट्री रिक्शा की पहचान हुई और आरोपित की तस्वीर सामने आई। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ। करीबन 150 रिक्शा मालिकों से पूछताछ के बाद उमर पकड़ में आया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके पास से पीड़िता का फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया रिक्शा बरामद कर लिया है। उमर के पकड़े जाने के बाद ये भी सामने आया कि उमर पहले भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अब उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 308, 328, 379 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
En logo ko to
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजे&हादी का बहिस्कार और सनातनीयों का साथ दे
संभल जाओ हिंदू अभी भी समय है जहां भी मानसिकता से निपटा इनका पूर्ण बहिष्कार ही एकमात्र उपाय है जय श्री राम
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDeleteऐसा दूराचारी को फांसी दे दी जाये
ReplyDelete