चुनावी रण का अंतिम चरण फेस 7 , शनिवार 01 जून 2024 को होने जा रहा है, कुल 54 सीटों कर मतदान है। सभी 54 सीटों के मतदाता इस बार के चुनावी रण के 6 चरणों के रिकॉर्ड तोड दिन और जमकर वोट करें। इस चरण में बड़े बड़े दिग्गज खड़े हैं और सबसे महत्वपूर्ण , भोले की नगरी काशी से उनके सेवक नरेंद्र मोदी जी भी खड़े हैं जो अभी 45 घंटे के ध्यान मुद्रा में हैं।
शनिवार है तो छुट्टी मनाने न चले जाएं और देशहित में वोट जरूर देकर आए। यादि देश सही हाथों में रहा और स्थिति सही रहे तो छुट्टियां तो कभी भी मना लेंगे लेकिन यदि देश की बागडोर गलत हाथों में गई तो छुट्टियां भी डर के साए में होंगी। मतदान केवल नेताओं का नहीं अपितु हमारा और हमारे देश का भविष्य भी सुनिश्चित करता है इसलिए सभी राष्ट्रप्रेमी हमारे राष्ट्र की भलाई के लिए वोट जरूर करें और सबको प्रेरित भी करें वोट देने हेतु