बॉलीवुड जिसे कुछ समय पहले भारत में बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर जब लाइन पर आते दिखे तो लोगों ने फिर इसपर पैसे लुटाने शुरू कर दिए लेकिन देखो कुत्ते की दुम फिर टेढ़ी हो गई, वास्तव में ये टेढ़ी ही थी हम ही अपने नारे #BoycottBollywoodForever को भूल गए थे जिस कारण ये वापस हमें मूर्ख समझ बैठे
बॉलीवुड को रफा के आतंकियों में मानवता नजर आ रही है लेकिन इसराइल में जो इन आतंकियों ने किया था उसपर इन्हें कुछ नहीं कहना। इसराइल तो फिर दूर है भारत में भी हिंदुओं पर लगातार अत्याचार होता आया है लेकिन हिंदुओं को लेकर कभी इन्होंने स्टोरी नहीं लगाई
लव जेहाद पर ये कभी नही बोलते।
हिंदू त्योंहारों पर जेहादी हमले होते हैं तब भी ये खामोश रहते हैं।
हिंदू बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी जाती है तब भी इनकी भावनाएं नहीं जागती।
वास्तव में ये बिकाऊ भांड हैं केवल बिकाऊ भांड और हिंदू इतने मूर्ख हैं की इन भांडों को अपना आइडल मानकर इनके आगे पीछे घूमते हैं और इसी लिए इस बॉलीवॉड के षड्यंत्रों के शिकार भी होते हैं
वैसे रफा पर चलाए गए इनके प्रोपोगेंडा को कुछ जागरूक राष्ट्रप्रेमियों ने धाराशाही कर दिया या ये कहें बत्ती बनाकर इनके ही स्थान विशेष फायर कर दिया।
लेकिन जरूरी है की बॉलीवुड का वास्तव में बहिष्कार किया जाय, पूर्ण बहिष्कार क्योंकि ये वो दीमक है जो हमारे समाज को खाए जा रही है, इसे रोकना अत्यंत आवश्यक है
बॉलीवुड को लेकर ये एक आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिये👇