⛳⛳बड़ी संख्या में वोट डालने की आदत डाल लो सनातनियो,लोकतंत्र में गिनती वोटों की होती है, 100 करोड़ की नहीं! अपनी संख्या का महत्त्व जब ही है जब वोट सही से व एकजुट होकर होंगे । नहीं तो सब व्यर्थ है। ⛳⛳⛳ ---
🙏🙏लाख काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ,और दस लोगों को दिलवाओ । 👉👉जो नहीं दे उसे घर जाकर आदरसहित लेकर आओ लेकिन वोट अवश्य ही डलवाओ। यह राष्ट्र व धर्म की सेवा ही है।🙏🙏
🙏🙏हमारा देश हजारों - हजारों मुसीबतों से घिरा हुआ है । इसको मुसीबतों से बचने के लिए हर सनातनी को वोट डालना बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है! अधर्मी और देशद्रोही लोग इस देश को तबाह करने की योजनाएं बना रहे हैं षड्यंत्र कर रहे हैं और समय आने का इंतजार कर रहे हैं इसलिए एकजुट होकर वोट डालने जरूर जाओ। अपने वोट की कीमत और ताकत को समझो। राष्ट्र निर्माण करने के लिए आपका हर वोट उसी तरह जरूरी है जैसे शरीर के लिए एक-एक पल सांस लेना जरूरी है।⛳⛳⛳⛳⛳⛳
जागो सनातनियो जागो
⛳⛳यह समय नहीं है सोने का । आज राष्ट्र हित सर्वोपरि है और यह राष्ट्र का विकट चल रहा है। समय हाथ फैलाकर आपका एक- एक वोट मांग रहा है।🙏🙏⛳⛳
▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬