माधवी लता /madhvi Lata चुनाव में जीतेंगी या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन इन्होंने राजनीति मे आते ही करोड़ों के दिल जीत लिए। धर्म के प्रति इनका समर्पण, धर्म ज्ञान, इनकी मुखरता इनके चेहरे का तेज वाकई अदभुद है
राजनीति विज्ञान में M.A. किया है, हैदराबाद में विरिंची अस्पताल की अध्यक्षा हैं।
उन्होंने अपने तीन बच्चों को घर पर ही पढ़ाया है, जो अब आईआईटियन हैं।
उन्होंने उन्हें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी से लेकर रामायण, महाभारत और गीता तक सब कुछ सिखाया।
वह एक गैर-लाभकारी संगठन चलाती हैं जो हैदराबाद में वंचितों का स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और आजीविका कार्यक्रम प्रदान करता है।
रजत शर्मा ने जब इन्हें सच कहने की कसम लेने बोली तो इनका जवाब देख आप भी खुश हो जायेंगे...और बोल उठेंगे "हर हर महादेव" काश हमारी हिंदू बच्चियां ऐसी नारीशक्ति को अपना आदर्श मानें और ऐसी शिक्षा ग्रहण करें ताकि देखकर ही लोग सर झुकाकर प्रणाम करें