देश की सेना से लेकर सभी एजेंसीज को देश हित में खुलकर काम करने की खुली छूट के साथ साथ देश के नेतृत्व का प्रोत्साहन भी मिला हुवा है। आज भी कई लोग इन एजेंसीज को डरा रहे हैं की सत्ता बदलेगी तो बताएंगे, लेकिन सत्ता में बैठे मोदी जी इन्हें क्या समझा रहे हैं ये आप खुद समझिए। जो सत्ता में ना होते हुए भी धमका रहे हैं सोचिए सत्ता में होते हुए इनकी काय स्थिति कर रखी होगी
ये है कारण CBI, ED आदि एजेंसीज का इतना सक्रिय होने के पीछे
April 04, 2024
1
एक समय था जब लोग केवल फिल्मों, धारावाहिकों में ही ED, CBI आदि का नाम सुना करते थे लेकिन वर्तमान में क्या स्थिति है वो तो सभी जानते हैं। अनेकों भ्रष्टाचारियों के तो इनके नाम सुनते ही पसीने छूट जाते हैं। आखिर अचानक इतनी सक्रिय कैसे हो गई ये एजेंसीज और कैसे सबूतों के आधार पर बड़े बड़े अपराधियों को सजा होने लगी...सीबीआई, ईडी, सीवीसी और अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारियों के सामने प्रधानमंत्री का भाषण। मोदीजी की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें।
नमो नमो 🚩🇮🇳
ReplyDelete