हम कहते आए हैं की हमारा संत समाज कुछ बोलता क्यों नहीं, लेकिन अब समाय ने करवट ली है संत समाज बोल भी रहा है, काम कर भी रहा है इसलिए अब इनका पूरा साथ हिंदू समाज को देना होगा और इनके मार्गदर्शन पर चलकर एक मजबूत भारत बनाना होगा, अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए राम राज्य लाना होगा, अपने देश और धर्म को अधर्मियोंं से सुरक्षित करना होगा।
समस्त हिंदू समाज को साधु संतों को महत्वपूर्ण आवाहन... इग्नोर ना करें...
April 06, 2024
0
हिंदू समाज के लिए साधु संतों ने संदेश भेजा है और हिंदुओं को अपने संतों का ये संदेश केवल सुनना नहीं अपितु इसका अनुशारण करना है और अधिक से अधिक हिंदुओं तक इसे पहुंचाकर अपनी आने वाली पीढ़ियों, अपने देश , अपने धर्म का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है।