भारत की वर्तमान स्थिति क्या है ये तो सबको दिख रहा है, कुछ मंदबुद्धियों की बात अलग है। भारत सुरक्षा की दृष्टि में मजबूत है, आर्थिक रूप से मजबूत है, देश में निवेश आ रहा है, और ये सब क्यों हो रहा है? हमारे सही वोट के कारण... एस जयशंकर जी ने जो कहा वो वाकई गौरांवित करने वाला है और आतंकियों के लिए एक चेतावनी है... ये नया भारत है, .. कह कर लेगा
कल पुणे में एक Interaction में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने एक सवाल जवाब देते हुए कहा कि, आतंकवादी थोड़ी न किसी रूल को फॉलो करते हैं लड़ने के लिए, तो आपको भी बिना रूल के कार्रवाई करनी पड़ेगी. एस जयशंकर जी ने और भी कहा कि, दुनिया के किसी भी कोने पर कोई भी आतंकवादी रह रहा हो, यदि वह भारतीयों का खुन बहाया है तो Safe नहीं रह सकता...
🚩🚩🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ReplyDelete