#IitBombay चुनाव नजदीक हैं और चुनाव जीतने के लिए विपक्ष कुछ भी कर सकता है। उसका एक छोटा सा उदाहरण है IIT बॉम्बे को लेकर फैलाई जा रही खबर को 36% IIT बॉम्बे के छात्रों को प्लेसमेंट नहीं किला यानी वो बेरोजगार हैं। लेकिन इसकी सच्चाई खुद IIT बताती हैं की केवल 6.1% छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हो पाया है वो भी अभी जॉब सर्च कर रहे हैं।
ये केवल एक मामला है जहां झूठ पकड़ा गया है लेकिन ऐसी अनगिनत मामले हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे बस राष्ट्रप्रेमियों को खबरों के चक्कर में ना पड़कर सच जानने का प्रयास करना होगा और सच के साथ चलते हुए राष्ट्रहित में आगे बढ़ना होगा अन्यथा हमारी एक गलती हमारे देश को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है और ये बात हम अच्छे से समझते हैं। अभी हाल ही में रामेश्वरम कैफे मामले में भी झूठ फैलाया गया था की BJP कार्यकर्त KO NIA ने गिरफ्तार किया जबकि सच ये हैं की BJP कार्यकर्ता से NIA ने गवाह के रूप में पूछताछ की है और इसकी प्रेस रिलीज भी जारी की थी...तो सावधान रहें, सतर्क रहें और देश को मजबूत करें।