हिंदू विरोध के बढ़ते स्वर अब बुलंद होते जा रहे हैं और अब इनपर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक हैं, और इनपर अंकुश लगाने का एकमात्र सबसे आसान और संवैधानिक तरीका है इन्हें सत्ता में ना आने देना और इसके लिए समस्त हिंदू समाज को एकजुट होकर धर्म तथा राष्ट्र को केंद्र में रखकर वोट देना होगा।
कौन है हिंदू..?? TMC नेता के बिगड़े बोल, 100 करोड़ हिंदुओ का किया अपमान... #जागो_हिंदू_जागो
March 24, 2024
0
हिंदू विरोधी राजनेताओं की हिम्मत लगातार बढ़ती जा रही है, और इसका कारण है हिंदुओं का संगठित ना होना, हिंदुओं का जागरूक होकर इन धूर्त हिंदू विरोधी नेताओं को इनकी औकात ना दिखाना। लेकिन अब हिंदुओं को कम से कम वोट के अपने अधिकार का सही प्रयोग करते हुए इन नेताओं को इनकी औकात दिखानी ही होगी। TMC नेता ने एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं का अपमान किया उनकी पहचान पर प्रश्न चिन्ह लगाने का प्रयास किया।