जो जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा में समझाना समझदारी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जी ने कहा कि यदि असम में कोई राजनीतिक दल #CAA का विरोधी प्रदर्शन शुरू करेंगे तो उनका #पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और असम सरकार किसी भी विरोध प्रदर्शन या हड़ताल के कारण #सरकारी या गैर सरकारी संपत्तियों का होने वाले आर्थिक #नुकसान के #भरपाई भी उनके लिए जिम्मेदार #संगठनों से किया जाएगा.
उधर उत्तर प्रदेश के DGP ने कहा,की हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पहले से ही #डेटा के साथ साथ #लाठी भी तैयार कर लिया है. प्रदेश में किसी भी तरह से कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दिया जाएगा...