बिहार के एक मजदूर ने अपने ही नहीं करोड़ों भारतीयों की दिल की बात बड़ी सहजता से कही जो सबको जरूर सुन नी चाहिए 👇Video ... वैसे एक बिहार का नेता ऐसा भी है जो हार सुनिश्चित देखकर बौखला गया और मोदी पर निशाना साधने के प्रयास में अपने ही पैर पे कुल्हाड़ी मार गया
एक तरफ विपक्षी पागल हो रहे हैं और मोदी को गाली दे रहे हैं, दूसरी तरफ मोदी के "अपने बढ़ते" जा रहे हैं। #ModiKaPariwar । लालू के मोदी पर हमले के बाद देश के कोने कोने से आवाज उठने लग गई है। नेताओं सहित देशवासियों ने अपने आप को मोदी का परिवार बताते हुए लालू समेत पूरे विपक्ष को करारा जवाब दिया है।
नमो नमो 🚩🔥🔱
ReplyDelete