क्या आप सोच सकते है की आपका कोई अपना आपको केवल इसलिए मौत के घाट उतरना चाहे क्योंकि आप उन्हें गिफ्ट नहीं दे पाए?? ऐसा सोच तो नहीं सकते लेकिन वर्तमान में ऐसा होता है। लोगों के सांस्कृतिक मूल्य इतनी खराब हो चुके हैं की वो साधारण सी बातों पर हिंसक पशु बन जाते हैं, छोटी छोटी बातों में लोगो की जान ले लेते हैं। ऐसी ही घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आई जहां एक पत्नी ने अपने सोते हुए पति पर चाकू से वार कर दिया। .
अबतक की प्राप्त जानकारी के अनुशार पत्नी ने अपने पति पर चाकू से वार इसलिए किया क्योंकि पति ने सालगिरह के अवसर पर पत्नी को गिफ्ट नहीं दिया.. पति ने सोचा भी नहीं होगा की गिफ्ट ना देना इतना महंगा पड़ सकता है। आजकल लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है और इसका कारण है धर्म ज्ञान और संस्कारों के अभाव के साथ साथ आधुनिक शिक्षा। जब मनुष्य को उचित ज्ञान न मिले और धर्म से दूरी बढ़ जाए तो मनुष्य पशु के समान हो जाता है