शाहजहां सेख जिसपर बड़े गंभीर आरोप लगे हैं, और काफी विरोध के बाद उसे बंगाल पोलिस ने अरेस्ट किया और TMC से निलंबित भी किया गया। अब कोलकाता हाई कोर्ट ने उसकी कस्टडी CBI को उनका निर्देश दिया लेकिन बंगाल CID ने ये कहकर कस्टडी CBI को सौंपने से इनकार कार्य दिया की राज्य सरकार यानी ममता सरकार ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ sc में अपील की है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल सरकार को आदेश दिया था की सेख शाहजहां को मंगलवार शाम 4:30 बजे तक मामले की फाइल के साथ CBI को सौंप दे लेकिन ऐसा हुवा नहीं और बंगाल की ममता सरकार हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। इसी कारण CBI को खाली हाथ लौटना पड़ा और शेख शाहजहां को राहत मिली। अब आप चाहें तो सोच सकते हैं की आखिर इसे CBI से क्यों बचाना चाह रही है ममता सरकार..?
OPINDIA की रिपोर्ट पढ़ने हेतु क्लिक करें