राहुल गांधी ने जिस शक्ति की बात की वो कोई आसुरी या मोदी की शक्ति नहीं बल्कि हिंदू धर्म में मानी जाने वाली आदिशक्ति हैं और इसी शक्ति के विरुद्ध ये लड़ रहे है। इसी INDI गठबंधक के लोग सनातन को खत्म करने की बात कर चुके हैं, रामचरितमानस को जलाने की बात कर चुके हैं... देखिए वीडियो में इनकी मानसिकता झलक रही हैं
हिंदुओं को किसे चुना है और किस नहीं यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है। यदि हम उन्हें चुनते हैं जो सनातन का विनाश चाहते हैं, जो हिंद धर्म की शक्ति से लड़ना चाहते हैं, जिनके राज्यों में हनुमान चालीसा बजाने पर हमले किए जाते हैं और जब हिंदू प्रोटेस्ट करे तो उसे सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाला बताकर गिरफ्तार कर लेते हैं तो क्या हम वाकई हिंदू कहलाने लायक हैं?