भारत और भारतीय संस्कृति अत्यंत महान रही है लेकिन विदेशी आक्रमण ने हमारे संस्कारों को नष्ट भ्रष्ट किया जिसका परिणाम वर्तमान में हमें दिखाई दे रहा है। लेकिन अब समय है की हम सत्य को समझने का प्रयास करें और हमारी संस्कृति , सभ्यता को पुनर्जीवित करें ताकि हमारा समाज धर्मद्रोहियों का शिकार होने से बचे
30 सेकंड का छोटा सा वीडियो लेकिन सीख इतनी बड़ी की जिंदगी संवर जाए
March 29, 2024
0
संस्कारों (जड़ों) से जुड़े बुजुर्ग कितने ही अशक्त,निर्बल हो तथापि पूरे परिवार को यथाशक्ति लाभान्वित करते हैं। उन की उपस्थिति ही परिवार,समाज के लिए बड़ा सौभाग्य और आशीर्वाद है। लेकिन दुर्भाग्य की वर्तमान स्थिति ऐसी है की लोग बुजुर्गों से बचकर एंजॉय करना चाहते हैं वैसे कुछ गलती संभवतः बुजुर्गों की भी रही को उचित संस्कार नहीं दे पाए।