कथित किसान आंदोलन चल रहा है जिसे लेकर रोज नई नई खबरें आ रही है। शुरू से ही ये आंदोलन एक नया ही मोड़ ले चुका है। इस आंदोलन में खालिस्तानी आतंकवाद और उसके साथ साथ राजनीतिक खेला भी सामने आ रहा हैं। लेकिन सबसे जरूरी तो ये जानना है की ये आंदोलन किन मांगों के साथ किया जा रहा है और उनके पूरे होने का कोई चांस भी हैं या नहीं? और यदि पूरी हुई तो देश का हाल क्या होगा? वीडियो 👇
इस वीडियो को देखने के बाद आप केवल सोचिए कि क्या ऐसी मांगे कोई भी सरकार किसी भी देश में पूरी कर सकती है? फिर सोचिए कि क्या ऐसी मांगे पूरी होने के उद्देश्य से आंदोलन किया जा रहा है या इसके पीछे कोई और ही खेला है? देशवासियों सावधान रहो और इस खतरनाक आंदोलन का विरोध करो ताकि जल्द से जल्द ये कुचला जाय और इसके पीछे छुपा भयानक मंसूबा पूरा न हो सके अन्यथा दुष्परिणा अत्यंत भयानक हो सकते हैं