उस उत्तराखंड में भी वे अब दंगा करने लगे हैं जहां 20 साल पहले तक उनकी आबादी नगण्य थी। आखिर समूचे उत्तराखंड में ये हरे कीड़े आए कैसे..? बसे कैसे- और अंडे दे दे कर पहाड़ में भरे कैसे ?
उत्तर एक ही है- क्योंकि हम सोए थे!
_हम, इस कीड़े की प्रजनन क्षमता, डंक क्षमता, समूह में हमला करने के स्वभाव को लेकर भ्रमित थे।_
_निष्कर्ष : अगर हमने इसका रीपेलेंट , इंसेक्टिसाइड नहीं खोजा, तो यह कीड़ा एक दिन हर घर तक पहुंचेगा।_
25% से ज्यादा मतबल दंगा और
35% से ज्यादा मतलब- तुम्हारा भविष्य अधर में?
मगर ये नासूर इतने हुए कैसे और आपने होने कैसे दिया.? सोचना जरूर, वर्ना जिस नौकरी, जमीन, मकान, बैंक बैलेंस, गाड़ी, बच्चे के करियर के पीछे पागल हो ना- सब हाथ से जायेगा। सब...._