गद्दार केवल सीमा पर ही नहीं देश के अंदर भी हैं वो भी अलग अलग चेहरों के साथ , अब इन्हीं गद्दारों को लेकर कुछ जानकारी देने आ रही है फिल्म "बस्तर : द नक्सल स्टोरी"। अदा शर्मा, विपुल शाह, सुदीप्तो सेन जिन्होंने द केरल स्टोरी से लव जेहाद को नंगा किया था वही अब एक और स्टोरी खोलने जा रहे हैं।
इस छोटे से टीजर में फिल्म के विषय को समझाया गया है, टीजर में अदा शर्मा एक मिनट लंबा मोनोलॉग बोलती नजर आ रही हैं जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभाएंगी। टीजर में बताया गया है की सीमा पर शत्रु जितने सैनिकों को नुकसान नहीं पहुंचाते उससे अधिक तो सीमा के भीतर नक्सली पहुंचते हैं और उन नक्सलियों को साथ प्राप्त होता है देश में बैठे सूडो इंटेलेक्चुअल्स का। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी
इंडिया Tv की रिपोर्ट
टीजर में अदा शर्मा एक दफ्तर में बैठी दिख रही हैं। उन्होंने कमांडो जैसे कपड़े पहने हैं। टीजर में अदा शर्मा कहती हैं, 'पाकिस्तान के साथ हुए 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को बड़ी क्रूरता से मारा गया, तब इसका जश्न मनाया गया, जेएनयू में... सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच। बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े शहरों में बैठे लेफ्ट लिब्रल सूडो इंटेलेक्चुअल्स।'
यहां देखें वीडियो
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। ये फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बात करें अदा शर्मा के के वर्कफ्रंट की तो वो इससे पहले 'द केरल स्टोरी' में नजर आई थीं।