_खटमल बढ़ते हुए देखा है... ? पहले चार पांच नजर आएंगे.. फिर हज़ारों हज़ार.. आपको आपके ही घर मे सोने नहीं देंगे.. और खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा हमले ये तब करते हैं जब आप बत्ती बुझा दो और सोने के लिए जाओ.. सीधे शरीर पर चढ़ बैठते हैं और खून चूसना शुरू..._
_इसके बाद कुछ लोगों ने देखा होगा कि खटमल भगाया कैसे जाता है.. इसके एक्सपर्ट लोग आते है.. एक केमिकल वाले धुएं को घरों में भरते हैं.. और खटमल निकलना शुरू.. मरना भी शुरू..._
_इस आपरेशन की सबसे खास बात ये होती है कि आखिरी खटमल को निकाल कर भी मारा जाता है.._
उस समय ये नहीं सोचा जाता कि इसमें कौन बच्चा है कौन महिला है और कौन है जिसने अबतक खून नहीं पीया है...
_इस आपरेशन में "सच्चा खटमल" और "बुरा खटमल" नहीं देखा जाता.. पूर्ण सफाया ही उस बीमारी का पूर्ण इलाज है...