हमारे गुजरात में बनी दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची प्रतिमा... Statue Of Unity को देखने के लिए 2023 में 50 लाख Tourists आये...
इससे ज्यादा tourists बस Eifel Tower को ही देखने आये थे पिछले साल.. जो थे लगभग 70 लाख. दुबई की बुर्ज खलीफा को देखने लगभग 20 लाख tourist आये थे.
उद्घाटन के मात्र 5 साल के अंदर ही इतने Tourist Statue Of Unity को देखने आये हैं.. जो एक वैश्विक Record भी है.
जब Statue Of Unity बन रही थी.. तब कुछ मीडिया House और Social मीडिया Influencers ने बड़ा हल्ला मचाया था...
कोई कहता था कि इसे देखने 10 लाख लोग भी नहीं आएंगे, कोई कहता था इस पर खर्च हुए 3000 करोड़ break Even होने में 120 साल लगेंगे... कोई कहता था कि इसे देखने तो ताजमहल जितने लोग भी नहीं आएंगे.
आज स्थिति एकदम उलट है... Statue Of Unity के आस पास एक बेहद शानदार complex बन चुका है... जहाँ ढेरों होटल्स, adventure sports, Zoo, exhibition center और अन्य ढेरों tourist attractions बन चुके हैं... लोग Statue Of Unity के साथ साथ अन्य जगह भी जाते हैं...खाते पीते हैं.... Enjoy करते हैं.
अगर एक व्यक्ति 1000 रूपए भी खर्च करता है.. तो साल भर की कमाई होती है 500 करोड़ रूपए... और यह मैं काफी Conservative amount ले रहा हूँ.
इसके अलावा पूरे इलाके में हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है.... वो अलग.
मतलब 3000 करोड़ खर्च करके कई हजारों करोड़ सालाना कमाई का बंदोबस्त हो गया है....अब इस पैसे से सैंकड़ो स्कूल अस्पताल खोल लो.. कौन रोक रहा है...