दोस्तों आप सबने वो वीडियो तो देख ही लिया होगा जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने आवास पर पूंगनूर गाय की सेवा करते उन्हें चारा खिलाएं नजर आए। वो मनोहर दृश्य तो सबको याद हो होगा लेकिन उसके पीछे कुछ कयास भी लगाए जा रहे हैं, मोदी ही की इस एक्टिविटी को किसी संकेत की तरह देखा जा रहा है और लोगों में एक जबरदस्त उम्मीद जगी है
वैसे मोदीजी के इस प्यारे कृत्य से लोगों को काफी अच्छा लगा और आशा है की भविष्य में लोगों में गौमाता के प्रति एक अलग ही झुकाव देखने मिल सकता है। हो सकता है पंगनुर गाय लोगों के घरों में नजर आने लग जाए । मोदीजी जिस भी मुद्दे को छूते हैं उस मुद्दे को पूरा करते हैं अब एक आशा जगी है की जल्द ही गौमाता को लेकर देश के संत समाज सहित गौसेवक बंधुओं की है वो जल्द पूरी हो सकती है लेकिन हमें अपनी मांगें अब और ताकत से उठानी होगी #गौमाता_राष्ट्रमाता