बाबर राजघराने की छठी पीढ़ी के वंशजों ने अपने पूर्वजों द्वारा राम मंदिर तोड़े जाने पर 2018 में ही माफ़ी मांग ली थी और पश्चाता व्यक्त किया..!! लेकिन भारत में मुगलों के डर से अपना धर्म परिवर्तन कर के ओ&सी जेसे कन्वर्ट हो मुस्लिम बने लोग विधवा-मिलाप कर रहे हैं..!😎✌️
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज को पत्र सौंपते हुए तुसी ने कहा, "मैं बाबर की छठी पीढ़ी का वंशज हूं और उस स्थिति में मैं पूरे हिंदू समुदाय और सभी राम भक्तों से इस विनाश के लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं। मैं यह बात अपने पूरे होश में कहता हूं और राम के निर्माण के पक्ष में खड़ा रहूंगा।"