ऑपइंडिया ने मीरा रोड हिंसा मामले में दर्ज की गई FIR की कॉपी भी हासिल की है। यह FIR इस हिंसा के पीड़ित विनोद जायसवाल ने दर्ज करवाई है। FIR से पता चला है कि 21 जनवरी की रात को 10:30 बजे यह घटना हुई। जायसवाल ने बताया है कि उनकी गाड़ी को 50-60 लोगों ने घेर लिया और हमला किया जबकि वह मीरा रोड पर जा रहे थे। उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और इस पर लगा झंडा भी उखाड़ दिया।
FIR में उन्होंने बताया, “मैं अपनी कार चला रहा था जबकि मेरे दोस्त अपनी बाइक से चलते हुए मेरे साथ थे। हम उस दिन पूरे मुंबई में यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही हम मीरा रोड इलाके में पहुँचे, हम ट्रैफिक में फँस गए। इसके बाद हमने यू-टर्न लिया और भायंदर रोड की ओर बढ़ गए।
आगे उन्होंने बताया, “यहाँ सड़क जाम थी इसलिए हमने इसके बाद नयानगर की शिवार गार्डन रोड से जाने का फैसला किया। यहीं पर एक लड़के ने अचानक कार रोकी और धमकी देने लगे। उन्होंने धमकी देते कहा ‘हम तुम्हें दिखाएँगे कि अब हम कौन हैं।’ उसने कहा – देखेंगे तुम्हारे राम तुम्हें बचाने आते हैं या नहीं। इसके तुरंत बाद लगभग 50-60 लोग यहाँ पर आ गए और रॉड व लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया।”
आगे उन्होंने लिखा, “इन लोगों ने कार के बोनट पर भगवान हनुमान का पोस्टर देखा और उस पर उल्टी कर दी। उन्होंने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए, मेरे सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मेरी हत्या करने की कोशिश की। इससे हमारी हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँची है। उन्होंने मेरे साथ घूमने आई महिलाओं और बच्चों पर तक पत्थर फेंके।”
इस मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास), 341 (किसी को जबरदस्ती रोकना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुँचाना), 153ए (दो समूहों के बीच लड़ाई करवाना) के तहत दर्ज की गई है। इस मामले में धारा 141, 143, 147, 149 और 427 धाराएँ जोड़ी गई हैं।
इस इस्लामी हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि इस्लामी कट्टरपंथी कारों पर हमला करते हुए ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगा रहे हैं। इसी के साथ हिन्दुओं पर लाठी डंडे से वार करते हुए इस्लामी कट्टरपंथियों को देखा जा सकता है। महिलाओं पर हमले की भी वीडियो सामने आई हैं।