_देखेंगे बच्चे, तभी तो जानेंगे बच्चे.. ये वीडियो सन 1990 का है, हर सनातनी से विनम्र आग्रह है कि इसे आज के बच्चो को अवश्य दिखाये 🛕_
_उस समय कैसे वाजपेयी जी, आडवाणी जी, जोशी जी, मोदी जी, अशोक सिंघल जी, प्रवीण तोगड़िया जी, विनय कटियार जी, साध्वी उमा भारती जी, साध्वी ऋतुम्भरा जी इत्यादि का भाषण, न केवल रामभक्तों में जोश भर देता था, अपितु मेरा मानना है कि मुर्दे में भी जान डाल देता था !
"पूजनीय साध्वी ऋतम्भरा जी के उस समय लाखों रामभक्तों की मौजूदगी में दिये भाषण की इस छोटी सी वीडियो को देखकर ही आपके भीतर विराजमान रामभक्त, आज भी इसे सुनते ही "जय श्री राम जय श्री राम" के उच्चारण से हुंकार उठेगा..यह मेरा आपसे वादा है..✍️🙏_
ये शुभ समय ऐसे ही नहीं आया है, क्रांतिकारी संतो, साधवियों, महापुरषों को बरसों लगे हैं हिन्दुओं के सोए हुए स्वाभिमान को जगाने में ! यह राममंदिर न केवल गली, मोहल्ले से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में दशकों चले संघर्ष का परिणाम है, अपितु हिन्दुओं की सोई हुई चेतना को जागृत करने की शुभ उपलब्धि है ये राममंदिर 🛕_