हिंदुओं को भावनाओं में नहीं बहाना चाहिए अपितु समझदारी दिखानी चाहिए और शास्त्रों का मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए। शास्त्रों में भी कहा गया है कि दान उचित दान पत्र को ही दिया जाए तो आप सोचिए ऐसे मंदिरों और धर्मस्थलों पर दान देना क्या उचित है जिनका पैसा चादर और फादर तथा अन्य धर्म द्रोहियों के ऊपर खर्च किया जाए।
दान देना है तो वहां दो जहां उसका सही प्रयोग हो...सरकारी मंदिरों में देने का क्या लाभ
January 05, 2024
0
भारत में ऐसे ऐसे कानून हैं जो हिंदुओं को हर प्रकार से बर्बाद करते हैं, ऐसे ही एक खेल है हिंदू मंदिरों और धर्मस्थलों पर सरकारी कब्जा। लाखों हिंदू धर्म स्थलों और मंदिरों पर सरकार का कब्जा है जहां श्रद्धालु दान के रूप में चढ़ावा तो मंदिर को देते हैं लेकिन सरकार उसे अपने कब्जे में लेकर न जाने किन-किन कामों में खर्च करती है... ऐसे में या तो हिंदुओं को अपने मंदिर और धर्मस्थलों को सरकार से मुक्त करवाना चाहिए या ऐसे मंदिरों और धर्मस्थलों पर दान करना बंद कर देना चाहिए जो सरकारी कब्जे में है।