विश्व भर के हिंदू अयोध्या धाम में नव निर्मित भव्य मंदिर में भगवान #श्रीराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लगे हैं। जहां प्रत्येक गांव, शहर, देश में लोग अपने पड़ोस के मंदिरों में 22 जनवरी को रामकथा, सुंदर काण्ड, पूजा, भंडारा, सदाव्रत, इत्यादि की तैयारी कर रहे है, वहीं मंदिरों और मूर्तियों से घृणा करने वाले आसुरी लोगों के सीने पर "सांप लोट रहे हैं" । पापिस्तान से लेकर रोहिंग्या विचार वालों के घृणित उद्गार अक्सर रील में देखने को मिल रहे हैं।
मज्जबी विस्तारवाद से प्रेरित लोग क्या सोच रहे होंगे? वो 22 जनवरी को क्या करना चाह रहे होंगे? क्या वो चुप बैठेंगे?
हिंदुओं और देश से घृणा करने वाले "लश्कर" की खलल डालने की क्या योजना होगी?
मुझे पूरा विश्वास है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां बहुत सावधान होंगी और दिन रात सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में लगी होंगी.. हर तरह उनकी दृष्टि होगी!
परंतु..
आप भी सतर्क रहिए... अगर आप अयोध्या जी से सैकड़ों हजारों किलोमीटर दूर हैं, तो भी आप सावधान रहें। अपने आंख कान खुले रखें। किसी भी असामान्य गतिविधि को नजरंदाज ना करें. आत्मरक्षार्थ प्रतिक्रिया के लिए पूरी तैयार भी रहें..
त्रेतायुग से ही यज्ञ, हवन और पूजा में "विघ्न" डालने का काम राक्षसी विचारधारा वाला समूह करता रहा है। आसुरी शक्तियां अब भी विघ्न डालने और आपके उत्सव में खलल डालने का प्रयास अवश्य कर सकती हैं..
सावधान रहें.... सुरक्षित रहें.... #श्री_रामचंद्र_जी की भक्ति आप सभी में उनके वीरोचित गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा बने...
बच्चा बच्चा राम का ।
धर्म स्थापनार्थ रामकाज का ।।
अयोध्या जी में श्री #रामलला के जन्मस्थान पर मंदिर का पुनर्निर्माण हम सबके आत्मगौरव को जगाने का पल है। हम सब में श्रीराम जी के आचरण को अपने जीवन में उतारने का अवसर है।
आप सभी के घर, जीवन और आचरण में #रामआयेंगे ।
मंगल कामनाएँ 🧡
जय श्रीराम 🚩
~~ बाजीराव बल्लाळ
जय श्री राम
ReplyDelete